Samastipur : भाजपा नेता को बनाया गया एनटीपीसी का स्वतंत्र निदेशक

सुशील कुमार चौधरी को भारत सरकार के उपक्रम महानवरत्न एनटीपीसी के स्वतंत्र निदेशक बनाया गया है.

By DIGVIJAY SINGH | May 29, 2025 10:25 PM
an image

Samastipur : रोसड़ा . भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं रोसड़ा निवासी सुशील कुमार चौधरी को भारत सरकार के उपक्रम महानवरत्न एनटीपीसी के स्वतंत्र निदेशक बनाया गया है. श्री चौधरी की इस उपलब्धि पर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. रोसड़ा स्थित उनके आवास पर बधाई देने के लिए कार्यकर्ताओं का तांता लगने लगा. कार्यकर्ताओं ने उन्हें पाग, चादर, बुके एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया. बधाई देने वालों में डॉ विनय कुमार पासवान, सासंद प्रतिनिधि अनिश राज, जिला मंत्री अनिल सिंह, मंडल अध्यक्ष महेश कुमार मालू, अखिलेश गुप्ता, सुंदरम सूर्यवंशी, सीताराम सिंह, पंकज मंडल, लक्ष्मी महतो, सुबोध सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह मंडल अध्यक्ष नूनू प्रसाद झा, संतोष कुमार बबली, ललित झा, सुधीर कुमार सिंह, सर्वेश्वर सिंह, अमर प्रताप सिंह, संतोष राय, नवनीश झा, साकेत बिहारी मिश्र, मोहन पटवा, संजू सोनी, संगीता प्रणव, प्रभा मालाकार, सुचित्रा पूर्वे, मुरारी चौधरी, नीतिश मंडल, प्रंखड प्रमुख ऊषा देवी, नप के पूर्व चैयरमैन सत्येन्द्र कुमार नायक, पंसस नरनाथ राय, राजमणि राय, वरिष्ठ लोकमंच के सचिव रामेश्वर पूर्वे, बिनोद देव, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार लखोटिया, व्यवसायी संघ के सचिव अजय महतो, उपेन्द्र महतो, मुकेश वर्णवाल, कुमार अमित, भोला साह, विजय सोनी, संतोष गुप्ता, संदीप ठाकुर, दिनेश पोद्दार आदि शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version