Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अंगारघाट चौक पर आपरेशन सिंदूर की सफलता व सेना के सम्मान में हर हिन्दुस्तानी है मैदान में कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकाला. भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलकांत राय के नेतृत्व में निकाली गयी तिरंगा यात्रा में कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना का जयकारा लगाते हुए सेना द्वारा पाकिस्तान की धरती पर भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई को बताया. वहीं इसके पीछे पीएम मोदी की दृढ़ इच्छा व ठोस निर्णय का नतीजा कहा. इस अवसर पर उत्तरी मंडल अध्यक्ष संजय कुमार दास, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमृत चौधरी, जिला उपाध्याय रामाकांत राय, मनोज पांडेय, मदन पांडेय, प्रमोद पांडेय, रामबाबू राय, शैलेन्द्र राय, देवकान्त झा, प्रियरंजन राय, विकास पटेल, अंकित राय, निरंजन राय, राकेश पांडेय, सूर्यदेव राय, शंभू दास, महेश ठाकुर, अमित चौरसिया, दुखन राय, गिरधर पांडेय, मनोज साह, सरोज राय, मिथिलेश पासवान, आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें