वारिसनगर . वारिसनगर विधानसभा अंतर्गत सारी व मथुरापुर नगर निगम क्षेत्र में गुरुवार को प्रखंड भाजपा दक्षिणी मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा मेरा बूथ सबसे मजबूत पंचायत कार्यशाला आयोजित की गई. अध्यक्षता क्रमशः सारी में पार्टी के पंचायत अध्यक्ष देवानंद प्रसाद यादव और मथुरापुर पंचायत अध्यक्ष दीपक शर्मा ने की. कार्यशाला में बूथ सशक्तिकरण, संगठनात्मक मजबूती और आगामी विधानसभा चुनाव हेतु रणनीतिक दिशा पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. वक्ताओं ने कहा कि मजबूत बूथ ही सशक्त संगठन का आधार है और संगठन की एकजुटता ही प्रचंड बहुमत की कुंजी है. कार्यशाला के माध्यम से कार्यकर्ताओं को बूथ संचालन, मतदाता संपर्क अभियान और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार की रणनीति से अवगत कराया गया. वक्ताओं ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य हर कार्यकर्ता को सक्रिय करना, हर मतदाता तक पहुंचना एवं हर घर में विश्वास जगाना है. कार्यशाला को प्रखंड भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह, विधानसभा प्रभारी विष्णुदेव कुशवाहा, दीपक मंडल, विजय कुमार सिंह, अजीत पासवान, मनोज साह, मुकेश भाष्कर, राजेश साह, राजन कुमार गुप्ता, प्रदीप पोद्दार, अनिल नायक, नंदकिशोर सिंह आदि ने संबोधित किया.
संबंधित खबर
और खबरें