Bihar News: समस्तीपुर में एल्युमीनियम फैक्ट्री का बॉयलर फटा, 2 की मौत, आधा दर्जन घायल

Bihar News: समस्तीपुर जिले के वैनी थाना क्षेत्र में एल्युमीनियम फैक्ट्री का बॉयलर ब्लास्ट होने से 2 मजदूरों की मौत हो गयी है. वहीं आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सुचना है.

By Anand Shekhar | January 15, 2025 4:33 PM
an image

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. एल्युमीनियम फैक्ट्री के बॉयलर में ब्लास्ट होने से दो मजदूरों की मौत और आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है. धमाका इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री पूरी तरह से तबाह हो गई. घटना के बाद पुलिस और स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. लोगों को मलबे से निकालने के लिए जेसीबी भी लाया गया है. यह हादसा वैनी थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में हुआ.

घायलों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल

हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पूसा, ताजपुर रेफरल अस्पताल और सदर अस्पताल भेजा गया. हालांकि, घायलों और मृतकों की सही संख्या की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. हादसे के दौरान फैक्ट्री में कितने लोग मौजूद थे, इसका भी अभी अंदाजा नहीं लगाया जा सका है. धमाके के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. एहतियात बरतते हुए आसपास के इलाके को खाली कराते हुए वहां से लोगों को हटाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार इस ब्लास्ट में एक मजदूर का सिर उड़ गया है, वहीं कई अन्य लोगों के हाथ और पैर के चिथड़े उड़ गए हैं.

मौके पर पहुंचे कई अधिकारी

मौके पर सदर एसडीओ और एसडीपीओ समेत अन्य अधिकारी पहुंचे हुए हैं. स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास जारी है. सदर एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि अचानक से तापमान बढ़ने की वजह से बॉइलर फटा है. एक व्यक्ति की मौत हो गई है एक अन्य व्यक्ति के मृत होने की संभावना है. राहत और बचाव कार्य जारी है. हादसे में मृत युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है. उसकी पहचान करने की कोशिश जारी है.

Also Read : मोहन भागवत के ‘असली स्वतंत्रता’ वाले बयान पर बवाल, राहुल ने बताया राजद्रोह, NSUI का उग्र प्रदर्शन

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version