समस्तीपुर में इंटर परीक्षा के पहले दिन ही बवाल, पुलिस ने छात्रों पर किया लाठीचार्ज
BSEB Inter Exam 2025: बिहार में इंटर 2025 की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई है. पहले दिन ही समस्तीपुर के आरबी कॉलेज, दलसिंहसराय में हंगामा और पुलिस लाठीचार्ज की घटना सामने आई है.
By Abhinandan Pandey | February 1, 2025 1:31 PM
BSEB Inter Exam 2025: बिहार में इंटर 2025 की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई है. इस बीच पहले ही दिन समस्तीपुर के आरबी कॉलेज, दलसिंहसराय में हंगामा और पुलिस लाठीचार्ज की घटना सामने आई है. परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचे छात्रों को प्रवेश नहीं देने पर विवाद खड़ा हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा. इस घटना ने छात्रों और उनके परिजनों में नाराजगी पैदा कर दी है.
मेन गेट बंद करने के बाद हुआ हंगामा
परिजनों का आरोप है कि प्रशासन ने समय से पहले ही मेन गेट बंद कर दिया. जिससे बच्चे अंदर नहीं जा पाए. जब बच्चों ने अंदर जाने की कोशिश की, तो ताला जड़ दिया गया. मजबूर होकर छात्रों ने गेट पर धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
इस घटना के बाद, परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं और केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है. हर केंद्र पर पुलिस बल तैनात है और किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
बता दें कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं. जो सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे. किसी भी समस्या के लिए परीक्षार्थी और अभिभावक बिहार बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 0612-2232227 और 0612-2232257 पर संपर्क कर सकते हैं.
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .