नप बोर्ड की बैठक में 33 करोड़ 47 लाख लाभ का बजट सर्वसम्मति से पारित

गर परिषद के पर्षद की सामान्य बैठक नप सभागार में गुरुवार को आयोजित की गई.

By DIGVIJAY SINGH | April 24, 2025 10:37 PM
an image

रोसड़ा . नगर परिषद के पर्षद की सामान्य बैठक नप सभागार में गुरुवार को आयोजित की गई. अध्यक्षता सभापति मीरा सिंह ने की. इसमें सशक्त स्थाई समिति से पारित किये गये वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रारूप बजट पर विचार किया गया. नगर परिषद के विभिन्न योजनाओं पर इस वित्तीय वर्ष में 2 अरब 38 करोड़ 71 लाख 47 हजार 471 रुपए 9 पैसे की राशि व्यय होंगे. जबकि विभिन्न स्रोतों से नगर परिषद को 2 अरब 40 करोड़ 36 लाख 38 हजार 923 रुपए 75 पैसे की राशि आय स्वरूप प्राप्त होंगे. आय एवं व्यय से नगर परिषद को 33 करोड़ 47 लाख 10 हजार 641 रुपए 10 पैसे की राशि का विभिन्न योजना के तहत लाभ का बजट सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. बजट प्रारूप में आरंभन की राशि 31 करोड़ 82 लाख 19 हजार 188 रुपए 45 पैसे बताये गये. सदस्यों ने विभिन्न योजनाओं नाली-गली, नल-जल, जल जीवन हरियाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, अशोक सम्राट भवन, पार्क, 15 वें वित्त आयोग, षष्टम राज्य वित्त मद्द में प्राक्कलित राशि को संशोधित करते हुए सर्वसम्मति से लाभ के बजट की स्वीकृति दी. बैठक में दिवंगत पूर्व मुख्य पार्षद रेणु देवी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. बता दें कि नली गली योजना पर 21 करोड़ 40 लाख, षष्टम राज्य मद में 12 करोड़ 84 लाख, नागरिक सुरक्षा मद में 26 करोड़ 75 लाख, सम्राट अशोक भवन निर्माण में 4 करोड़ 28 लाख, प्रधानमंत्री आवास योजना मद में 51 करोड़ 36 लाख, जल जीवन हरियाली मद में 4 करोड़ 28 लाख एवं नल-जल योजना मद में 67 करोड़ 41 लाख की राशि खर्च की जायेगी. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्रनाथ वर्मा, सभापति मीरा सिंह, उप सभापति बबीता कुमारी, पार्षद गीता देवी, राम प्रताप महतो, कामिनी देवी, उषा देवी, रामबाबू महतो, उदयचंद्र शाह, राम कल्याण दास, अंकित कुमार, रामाशंकर नायक, ममता देवी शर्मा, लक्ष्मण पासवान, सोना देवी, कुमारी अलका, सुरेश सहनी, श्याम बाबू सिंह, पूनम देवी, बिरजू सहनी, रिंपल सिंह, मंजू देवी, मनीष कुमार रजक, नवीशा खातून, मुन्नी देवी, मो. इरशाद एवं लेखापाल संजीत कुमार यादव उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version