Harsh firing in Samastipur:कल्याणपुर: भाई की शादी समारोह में पूजा के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में युवक को लगी गोली . जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जख्मी हालत में इलाज के लिए परिजनों द्वारा उसे समस्तीपुर के निजी नरसिंह होम में भर्ती कराया गया है.जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल युवक की पहचान परतापुर गांव निवासी गौरव साह का 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है. मामले में ग्रामीणों का बताना है कि घायल युवक के चाचा पवन साह के पुत्र राजू साह की शादी तय थी. जिसको लेकर शादी समारोह में जुटे लोगों के बीच पूजा का कार्यक्रम निर्धारित था. पूजा के दौरान परिवार के ही यह एक युवक द्वारा हर्ष फायरिंग करने की बात बताई जा रही है. जिसमें गोली फायर होने के बाद दीवाल से टकराकर रोहित के कंधा के निचले हिस्से में लगी है. गांव वाले की माने तो पवन साह के चार पुत्र हैं. जिसमें से एक पुत्र राजू साह की शादी समारोह में सभी लोग जुटे हुए थे. इसी बीच यह घटना घटित हो गया . मामले पर घटना की सूचना पर पहुंची कल्याणपुर थाना की पुलिस थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा के साथ एसआई वत्स राहुल कुमार ने घटनास्थल के पास जानकारी के आधार पर युवक को अस्पताल पहुंचकर हालात की जानकारी ली. इस बाबत थाना अध्यक्ष राकेश शर्मा का बताना है कि सूचना के आधार पर पुलिस तहकीकात में जुट गई है. अनुसंधान के उपरांत दोषियों पर कार्रवाई की बात कहीं है .
संबंधित खबर
और खबरें