फोटो संख्या : 17 उद्घाटन करते पूर्व सांसद व अन्य Samastipur News: समस्तीपुर : रॉयल इंफिल्ड लवर्स के लिये खुशखबरी है. शहर के ताजपुर रोड, दूधपुरा में रामजी मोटोब्रिज का सोमवार को उद्घाटन हुआ है. यहां बुलेट मोटरसाइकिल सभी तरह के मॉडेल और रेंज में उपलब्ध है. बुकिंग भी चालू है. शोरूम का उद्घाटन प्रोपराइटर रंजय लोहिया के पिता नंद किशोर लोहिया ने फीता काटकर किया इस अवसर पर पूर्व सांसद अश्वमेध देवी, भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष शशिधर झा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमरन सिंह, भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह, शंकर लोहिया, चिरंजीवी लोहिया, रंजय लोहिया, निशांत लोहिया मौजूद थे. पूर्व सांसद ने कहा कि आज भी बुलेट शान की सवारी है. नये लुक और मॉडेल में आने के कारण इसकी लोकप्रियता और बढ़ी है. युवा के साथ-साथ हर उम्र के लोगों की पहली च्वाइस बुलेट मोटरसाइकिल ही होती है. एजेंसी के मालिक रंजय लोहिया ने बताया कि बुलेट की आसान किस्तों पर लोग आसानी से खरीदारी कर सकते हैं. ग्राहकों को उनके च्वाइस के हिसाब से बुलेट का मॉडेल और रंग उपलब्ध कराया जायेगा. बैंक के साथ-साथ लोग फाइनेंसर से भी किस्त की सुविधा ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि बुलेट के लिये बुकिंग चल रही है. बुलेट के नये मॉडेल काफी इक्नोमी हैं. इसका माइलेज भी अधिक है, वहीं मेंटेंस भी कम है. नयी गाड़िया चलाने में भी बहुत आरामदायक है. सड़क पर अच्छी ग्रिप के कारण दुर्घटना की भी संभावना नहीं के बराबर रहती है. अधिक स्पीड के बाद भी इसका बैलेंस सड़क पर बना रहता है. उनके यहां सर्विसिंग की भी आधुनिक सुविधा उपलब्ध है.मौके पर दीपू कुमार, चंदन कुमार, संनथ कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे
संबंधित खबर
और खबरें