Samastipur: रोसड़ा नगर निकाय के वार्ड नंबर 7 में 28 को होगा उपनिर्वाचन

रोसड़ा नगर निकाय के वार्ड नंबर 7 में पार्षद के निधन के पश्चात रिक्त पड़े पद पर आगामी 28 जून को उपनिर्वाचन कराया जाएगा.

By RANJEET THAKUR | June 26, 2025 9:53 PM
an image

रोसड़ा . रोसड़ा नगर निकाय के वार्ड नंबर 7 में पार्षद के निधन के पश्चात रिक्त पड़े पद पर आगामी 28 जून को उपनिर्वाचन कराया जाएगा.इसके लिए वार्ड के कुल 1053 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.मतदान हेतु प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ संदीप कुमार के निर्देशन में गुरुवार को पोलिंग पार्टी के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया.इस वार्ड में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं.मतदान केंद्र संख्या 7/1 प्राथमिक विद्यालय लोहियानगर में कुल 612 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.जिसमें पुरुष 324 एवं महिला 288 मतदाता हैं.वहीं मतदान केंद्र संख्या 7/2 उमवि हिरमिया में कुल 441 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.जिसमें पुरुष 224 एवं महिला 217 हैं.27 जून को पेट्रोलिंग पार्टी के बीच सामग्री वितरण किया जाएगा.मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में बीडीओ राकेश कुमार एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में राजस्व अधिकारी राकेश कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है.पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version