Samastipur News:रोसड़ा : सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विद्या भारती और लोक शिक्षा समिति बिहार के संयुक्त तत्वाधान में संस्कृति ज्ञान अभियान का शुभारंभ विद्यालय के सभागार में दीप प्रज्वलन, पुष्पार्चन एवं वंदना से किया गया. प्रभारी प्रधानाचार्य घनश्याम मिश्र ने भारतीय संस्कृति की विशेषताओं की विस्तृत चर्चा करते हुए इसके प्रचार-प्रसार की आवश्यकता जतायी. संचालन करते हुए मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने जगदगुरु था भारत अपना फिर बन गया गुलाम, अपनी संस्कृति भूल रहे हम हुए विधाता वाम, शीर्षक काव्यपाठ कर वर्तमान वातावरण पर करारा प्रहार किया. बाल संसद के प्रधानमंत्री आर्यन ने पश्चिमी संस्कृति के कुप्रभावों को गिनाते हुए इससे बचने का आग्रह किया. बताते चलें कि अखिल भारतीय स्तर पर 16 से 30 जुलाई तक विद्या भारती विद्यालयों में भारतीय संस्कृति ज्ञान अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है. कक्षा नवम ब के छात्र-छात्राओं आदित्य ओम, अमन राज, नवनीत कुमार, आयुष चौधरी, आकर्ष कुमार, विवेक कुमार, उज्जवल रंजन, अंकित रंजन, कशिश कोमल, रिचा भारती, साक्षी शर्मा, शिवानी कुमारी, रिया कुमारी, सोनी कुमारी, अदिति कुमारी, अमृता गुप्ता को संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अपने अभिभावकों को शामिल कराने के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर आचार्य रामबाबू दास, आशुतोष कुमार, शेष नारायण सिंह, विकास कुमार, मंजीत चौबे, रामशंकर झा, रविचंद्र गौर, मनोज कुमार, सुष्मिता सिंह, अर्चना कुमारी, श्वेता कुमारी, प्रतिभा कुमारी, प्रीति कुमारी आदि आचार्यों ने संस्कृति ज्ञान अभियान में बढचढ कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया. छात्रा अनुष्का और श्रुति सुमन ने राम आयेंगे भजन गायन से आध्यात्मिक समां बांधा.
संबंधित खबर
और खबरें