Samastipur News:सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से मुसापुर पंचायत के जगदीशपुर गांव में शिविर में दर्जनों लाभुकों को विकास के बारे में बताते हुए कर्मियों ने आवेदन लिया. इन शिविरों में दो दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण योजनाओं को सुचारू रूप से लागू किया किया गया. जिसमें सरकार की जनकल्याणकारी योजना शामिल हैं. शिविर में राशन कार्ड, बिजली कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड बनने, इन्द्रावास योजना में लाभुकों को घर देने, सड़क, पानी, नल-जल योजना आदि का आवेदन लिया गया है. बीडीओ सुनील कुमार ने क्षेत्र में लगे शिविरों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें