CBSE Result 2025:नतीजों को लेकर अहम संकेत, सीबीएसई ने स्कूलों को दिया एक्सेस कोड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. सीबीएसई बोर्ड से संबद्धता प्राप्त स्कूलों के एचएम की माने तो बोर्ड 14 मई से पहले रिजल्ट जारी कर सकती है.

By PREM KUMAR | May 6, 2025 10:15 PM
an image

CBSE Result 2025:समस्तीपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. सीबीएसई बोर्ड से संबद्धता प्राप्त स्कूलों के एचएम की माने तो बोर्ड 14 मई से पहले रिजल्ट जारी कर सकती है. इधर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों को लेकर अहम संकेत दे दिए हैं. बोर्ड ने भले ही अभी तक 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है, लेकिन डिजिलॉकर के 6 अंकों के एक्सेस कोड को एक्टिव करके यह साफ कर दिया है कि रिजल्ट अब जल्द ही जारी होने वाला है. सीबीएसई ने एक नोटिफिकेशन के जरिए बताया कि सभी छात्रों के लिए डिजिलॉकर कोड जारी कर दिए गए हैं. जिन छात्रों ने साल 2025 में परीक्षा दी है, वे अपने-अपने स्कूल से 6 अंकों वाला एक्सेस कोड प्राप्त कर सकते हैं. यही कोड डिजिलॉकर पर मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट एक्सेस करने के लिए जरूरी होगा. इसके अलावा छात्र ध्यान दें कि यदि आपके स्कूल से मिला कोड 5 अंकों का है, तो शुरुआत में एक ””””””””0”””””””” जोड़ें. जैसे – 12345 को 012345 कर दें. टेक्नो मिशन स्कूल के प्राचार्य एके लाल ने बताया कि सीबीएसई ने सभी स्कूलों को एक्सेस कोड डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी विस्तार से बताई है. स्कूल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें. इसके बाद स्कूल लाॅगइन सेक्शन में उन्हें संबंधित निर्देश और एक्सेस कोड प्राप्त होंगे. इसके बाद स्कूल यह कोड छात्रों को व्यक्तिगत रूप से प्रदान करेंगे. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार दसवीं कक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा. यह न्यूनतम अंक हर विषय के थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग प्राप्त करना होगा. अगर कोई छात्र किसी विषय में कम अंक से असंतुष्ट होता है तो वह अपनी उत्तर पुस्तिका की रिचेकिंग या रिवैल्युएशन के लिए आवेदन कर सकता है. श्री लाल ने कहा कि रिजल्ट के समय तनाव और घबराहट स्वाभाविक होती है लेकिन इसे छात्र अपने ऊपर हावी न होने दे. माता-पिता और शिक्षकों को भी इस समय छात्रों को भावात्मक सहयोग देना चाहिए. परीक्षा परिणाम जीवन का अंत नहीं बल्कि एक पड़ाव भर है. सीबीएसई 10वीं के छात्रों के लिए अगले कुछ दिन अहम हो सकता है. रिजल्ट को लेकर छात्र और अभिभावक सहज रहे और आधिकारिक वेबसाइट से ही परिणाम चेक करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version