Education news from Samastipur:पीसी हाई स्कूल पटसा में सीबीएसई ने दिया शिक्षकों को प्रशिक्षण

प्रखंड के पीसी हाई स्कूल पटसा के सभाकक्ष में सीबीएसई के तत्वावधान में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण हुआ.

By ABHAY KUMAR | May 25, 2025 5:51 PM
feature

Education news from Samastipur:हसनपुर : प्रखंड के पीसी हाई स्कूल पटसा के सभाकक्ष में सीबीएसई के तत्वावधान में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण हुआ. इसमें प्रशिक्षक ने विषय पर आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए इस पर समूह कार्य कराया. प्रशिक्षक तिथि भट्टाचार्य व सुमन कुमार झा ने शिक्षकों को टीचिंग स्किल के बारे में बताते हुए अपने बच्चों के साथ अपनी प्रतिभा को निखाराने पर बल दिया. विद्यालय के निदेशक रामकिशोर राय ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण की बारीकी को समझने व इसका उपयोग वर्ग कक्ष व विद्यालय परिसर में छात्रों के सहयोग से करने की अपील की. उन्होंने कहा कि समय-समय पर सीबीएसई बोर्ड प्रशिक्षण आयोजित कर शिक्षकों का कौशल को विकसित करता है. जिसका लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीबीएसई की ओर से प्रत्येक शिक्षकों को 50 घंटे का प्रशिक्षण लेना जरूरी है. मौके पर प्राचार्य संजीत कुमार सिंह, जगन्नाथ झा, दयाशंकर साहू, अमित किशोर राय, सुमन चौधरी, भारती किशोर राय, राज कुमार मिश्र, चंद्रशेखर झा, योगानंद मिश्र, शशिकांत प्रसाद, रोहित कुमार, अमरजीत कुमार, प्रणव कुमार, आशीष परिहार, चेरिल झा, रंजना झा, ममता कुमारी, चंदा झा, चूर्ण परमबीका आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version