Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड क्षेत्र के मध्य सुल्तानपुर व पतसिया दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य पद के प्रत्याशियों का चुनाव निर्विरोध तरीके से संपन्न हो गया. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार ने सोमवार को बताया कि मध्य सुल्तानपुर से अध्यक्ष पद से रविशंकर सिंह व सदस्य पद से अनीता देवी, भरत कुमार महतो, कंचन देवी, जीतू राय, मिंता देवी, लालू कुमार, विनोद कुमार सिंह व पतसिया दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष पद से जय कृष्ण राणा, अमरीश, सदस्य पद से चंद्रकला देवी, मनोज साह, गंगिया देवी, धानो देवी, परमेश्वरी देवी, पिंटू कुमार, भदई महतो व राणा दीनानाथ सिंह के नाम शामिल हैं. उन्होंने बताया कि दोनों समितियों में अध्यक्ष व विभिन्न कोटि के सदस्य पद के एकल अभ्यर्थी ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये थे.
संबंधित खबर
और खबरें