Samastipur News:समस्तीपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गतिविधि विकासार्थ विद्यार्थी के माध्यम से शहर के राम निरीक्षण आत्माराम महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री विनीत कुमार एवं नगर सह मंत्री प्रिंस चौधरी ने किया. नगर मंत्री ने सफाई के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया. विदित हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने 77 वे स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन विगत एक सप्ताह से कर रही है. जिला सह संयोजक शुभम कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने गतिविधि विकासार्थ विद्यार्थी के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहा है. कैंपस में पढ़ने वाले छात्रों को पर्यावरण के प्रति सजग करना और युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना हमारा उद्देश्य है. मौके पर प्रियांशु सिंह, सुधांशु कुमार, अभिषेक झा, निखिल कुमार, गौरव कुमार, काजल कुमारी, कृष्ण कुमार, प्रतिक कुमार, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें