Weather condition in North Bihar:अगले 24 घंटे में फिर गरज सकते हैं बादल

मौसम का मिजाज अभी यूं ही बना रहेगा. अगले चौबीस घंटे में फिर बादल गरज सकते हैं. यह आकलन है मौसम विभाग का.

By PREM KUMAR | May 6, 2025 10:38 PM
an image

Weather condition in North Bihar:समस्तीपुर : मौसम का मिजाज अभी यूं ही बना रहेगा. अगले चौबीस घंटे में फिर बादल गरज सकते हैं. यह आकलन है मौसम विभाग का. डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले तीन दिनों में आसमान में हल्के से मध्यम दर्जे के बादल देखे जा सकते हैं. अगले 24 घंटे में गरज वाले बादल बन सकते हैं. इसके कारण कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है. इसके बाद मौसम के शुष्क रहने की संभावना जतायी गयी है. इस दौरान पछुआ हवा चलने के कारण दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है. इसके कारण अधिकतम तापमान के 38 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच सकता है. पूर्वानुमान की अवधि में औसतन दस से बारह किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. बताते चलें कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. यह सामान्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे है. इसी तरह न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह सामान्य से 3.9 डिग्री सेल्सियस नीचे है.

बिथान-खगड़िया मार्ग पर जर्जर पर्री पुल विकास में बना रोड़ा

बिथान : बिथान और खगड़िया को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित पर्री पुल अपनी जर्जर हालत के कारण क्षेत्र की प्रगति में रोड़ा बना हुआ है. वर्षों पुराना यह पुल इतना कमजोर है कि बड़े और मालवाहक वाहन इसका उपयोग नहीं कर सकते. इससे 36 किलोमीटर की दूरी गढ़पुरा-बखरी के रास्ते 15-20 किलोमीटर बढ़ जाती है. मालवाहक वाहनों का भाड़ा बढ़ने से व्यापारियों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है. व्यापारी बताते हैं कि यह अतिरिक्त लागत उनकी प्रतिस्पर्धा को कमजोर कर रही है. जिससे स्थानीय व्यापार प्रभावित हो रहा है. पर्री पुल का उच्च स्तरीय, चौड़ा आरसीसी पुल के रूप में पुनर्निर्माण बिथान से हरिपुर होते हुए खगड़िया तक की यात्रा को सुगम बना सकता है. यह पुल बड़े वाहनों की आवाजाही को संभव बनायेगा. जिससे परिवहन लागत कम होगी. व्यापारियों का मानना है कि यह व्यापार को गति देगा और क्षेत्रीय बाजारों तक पहुंच बढ़ायेगा. यह क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण कदम होगा. वर्तमान में पर्री पुल केवल छोटे वाहनों तक सीमित है, जिससे चिकित्सा और शैक्षणिक सुविधाओं तक पहुंच बाधित है. एक मजबूत पुल आपातकालीन चिकित्सा और शैक्षणिक संस्थानों को सुलभ बनायेगा. स्थानीय लोग कहते हैं कि यह मरीजों और छात्रों के लिए वरदान होगा. जिससे सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. स्थानीय लोग और व्यापारी इस पुल के त्वरित पुनर्निर्माण की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह बिथान-खगड़िया कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा. क्षेत्रीय विकास को गति देगा. तत्काल कार्रवाई जरूरी है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version