Railway news from Samastipur:यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए रेल प्रशासन प्रतिबद्ध : डीआरएम

रेल प्रशासन यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. जिसमें सुरक्षित, कुशल व भरोसेमंद रेल सेवा सुनिश्चित करना शामिल हैं.

By PREM KUMAR | April 5, 2025 11:00 PM
feature

Railway news from Samastipur:मोहिउद्दीननगर : रेल प्रशासन यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. जिसमें सुरक्षित, कुशल व भरोसेमंद रेल सेवा सुनिश्चित करना शामिल हैं. यह बातें शनिवार को पूर्व मदर रेल के सोनपुर मंडल के डीआरएम विनय भूषण सूद ने कही. उन्होंने कहा कि यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के लिए रेलवे विभिन्न पहले कर रहा है. जिसमें वेटिंग रूम में सुधार, सफाई, यात्रियों की शिकायतों को सुनना और उनका समाधान करना. इससे पूर्व डीआरएम ने मातहत अधिकारियों के साथ स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, फुट ओवर ब्रिज, शौचालय, बिजली, सफाई आदि की जांच कर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. वहीं पुराने स्टेशन से रेल यात्रियों की आवाजाही में हो रही कठिनाइयों को देखते हुए दूसरा गेट खोलने की बात कही. सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्टेशन परिसर में कम संख्या में सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता होने पर कहा कि मंडल के सभी स्टेशनों पर इसे लगाने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. प्रस्ताव अनुमोदन के बाद इसे बड़े पैमाने पर सभी स्टेशनों पर लगाने की व्यवस्था की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version