Crime news from Samastipur:37 लाइटों की चोरी पर समिति के अध्यक्ष ने जताई चिंता
राजकीय मेला क्षेत्र से 37 लाइटों की चोरी का मामला सामने आया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मेला कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी के द्वारा इस पर चिंता जताई गई है
By PREM KUMAR | April 6, 2025 10:33 PM
मोरवा : राजकीय मेला क्षेत्र से 37 लाइटों की चोरी का मामला सामने आया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मेला कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी के द्वारा इस पर चिंता जताई गई है और बताया गया की साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी खोजबीन की जाएगी. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात्रि को अचानक घंटे भर के लिए बिजली की लाइन कट गयी. इसी क्रम में घटना को अंजाम दिया गया. टेंट कर्मी के द्वारा लगाए गए लाइटों की चोरी किए जाने का मामला सामने आने के बाद मेला कमेटी के सदस्यों ने इस पर गहरी चिंता जताते हुए इस पर कार्रवाई करने की बात कही है. मेला कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि मेला खत्म होने के बाद इस मुद्दे पर गंभीरता से छानबीन किया जाएगा.
उदापट्टी चैती दुर्गा स्थान में सजा माता का दरबार
सरायरंजन : प्रखंड के उदापट्टी पछियारी टोल ब्रह्म स्थान परिसर स्थित चैती दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा के पट खुलते ही मंदिर परिसर में पूजा अर्चना करने वाली महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. महिला श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर खोईंछा भरी तथा मन्नत मांगी. आस्था और श्रद्धा के आगे रविवार को सुबह से लेकर कड़ी धूप तक भी लोगों की भीड़ दिखाई दी. मौके पर राधाकांत झा, संतोष चौधरी, अनिरुद्ध मिश्र, दीपक कुमार झा, अजय कुमार झा, संतोष कुमार झा, विभूति नाथ झा, विमल कुमार झा, सीताराम झा, राजेश कुमार झा, सुनील कुमार झा, कृष्ण कुमार झा, रामनरेश चौधरी, नवोनाथ चौधरी, कीर्तन झा, मधुकांत झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .