Samastipur News:उजियारपुर : बिहार में डबल इंजन की सरकार में न सिर्फ दलितों, महिलाओं और अल्पसंख्यक समुदाय पर चौतरफा हमले में बढ़ोतरी हुई है बल्कि प्रशासन के सामने अपराधियों ने लगातार हत्याकांड, लूटकांड, डकैती कांड की घटनाओं को अंजाम देकर प्रशासन के सामने चुनौती पेश कर दिया है. यह बात बुधवार को भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार अंगार घाट के डिहुली में पार्टी के चौथे पंचायत सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि नफरत और हिंसा की राजनीति की आर में अल्पसंख्यक समुदाय के अंदर डर का माहौल बनाया जा रहा है. मौके पर सर्वसम्मति से 15 सदस्यीय अंगारघाट पंचायत कमेटी का गठन किया गया. जिसके सचिव पुनः समीम मन्सुरी चुने गये. कमेटी में हरिकांत गिरि, हरेकृष्ण राय, दामोदर पासवान, विभा देवी, राविन्स कुमार, रंजीत पासवान, लालबाबू पासवान, मो. हासिब, मो. अब्दुल सलाम, मो. जहांगीर आलम, मन्तेस चौधरी, मो. ताजउद्दीन खां, गुड़िया खातून कमेटी सदस्य चुने गये. अध्यक्षता हरिकांत गिरि एवं हरेकृष्ण राय की दो सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने की.
संबंधित खबर
और खबरें