Education news from Samastipur:इंटर कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा दो मई से होगी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट ओर मैट्रिक कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा 2025 का शिड्यूल जारी करते हुए प्रवेश पत्र भी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.
By PREM KUMAR | April 22, 2025 11:04 PM
Education news from Samastipur:समस्तीपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट ओर मैट्रिक कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा 2025 का शिड्यूल जारी करते हुए प्रवेश पत्र भी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. परीक्षा दो मई से दो परीक्षा केन्द्रों पर शुरू होगी और 13 मई को समाप्त होगी. वही मैट्रिक कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा भी दो मई को शुरू होगी और सात मई को संपन्न हो जायेगी. प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से लेकर 12.45 बजे दोपहर तक आयोजित होगी. जबकि, दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न के दो बजे से लेकर 5.15 बजे तक ली जायेगी. दोनों पालियों के दौरान प्रथम 15 मिनट को ‘कूल ऑफ’ समय निर्धारित किया गया है. इस परीक्षा में विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इंटरमीडिएट की मुख्य परीक्षा 2025 में शामिल नहीं हुए थे या एक व उससे अधिक विषयों में फेल हो गये थे. इन्होंने बोर्ड के निर्देशानुसार वेबसाइट के माध्यम ऑनलाइन फॉर्म भरा था.
– कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा : इंटर में 1732 व 3027 मैट्रिक परीक्षा में है पंजीकृत
– बनाये गये हैं 3 केंद्र, मैट्रिक कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा का आयोजन होगा पांच केंद्र पर
वही मैट्रिक कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा के लिए पांच केंद्र बनाये गये हैं. पीआरडी उच्च विद्यालय कर्पूरीग्राम, मोडेल हाई स्कूल, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय शंभूपट्टी, श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर व बालिका उच्च विद्यालय घोषलेन को को उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्र बनाया गया है. पहले दिन पहली पाली में मातृभाषा विषय की परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा विषय की परीक्षा होगी. दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पहले की तरह गणित के स्थान पर गृह विज्ञान और विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर ली जायेगी. इस अनुसार दृष्टिबाधित परीक्षार्थी 3 मई की प्रथम पाली में आयोजित विज्ञान विषय के बदले संगीत और 5 मई को प्रथम पाली में आयोजित गणित विषय के बदले गृह विज्ञान की परीक्षा में सम्मिलित होंगे. मैट्रिक परीक्षा 2025 के वैसे विद्यार्थी जो मातृभाषा (एमआईएल), द्वितीय भारतीय भाषा (एसआईएल) व अनिवार्य विषय – विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, अंग्रेजी व ऐच्छिक विषय में से अंग्रेजी को छोड़कर किसी एक विषय या दो विषयों या अंग्रेजी सहित तीन विषयों में फेल हो गए हों तो वे पास होने तक लगातार तीन अवसर ले सकते हैं. प्रथम अवसर बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 का है. बताते चले कि इंटर कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा के लिए 1732 व मैट्रिक कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा के लिए 3027 परीक्षार्थी पंजीकृत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .