Political news from Samastipur:युवाओं के बीच तेजी से पहचान बना रही है कांग्रेस पार्टी : पर्यवेक्षक

प्रखंड की विभिन्न पंचायतों का शुक्रवार को कांग्रेस के जिला पर्यवेक्षक जेपी धायल व युवा कांग्रेस के मीडिया समन्वयक आयुष भगत ने दौरा किया.

By PREM KUMAR | April 25, 2025 11:08 PM
an image

Political news from Samastipur:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड की विभिन्न पंचायतों का शुक्रवार को कांग्रेस के जिला पर्यवेक्षक जेपी धायल व युवा कांग्रेस के मीडिया समन्वयक आयुष भगत ने दौरा किया. इस दौरान कहा कि कांग्रेस जाति, धर्म व संप्रदाय से ऊपर उठ कर आंबेडकर की विचारधारा को अपनाकर दलितों, अति पिछड़ों व पिछड़ों के विकास के लिए तत्पर है. आज देश नाजुक दौर से गुजर रहा है. इसमें हमें हालातों को ठीक करने के लिए बाबा साहेब के विचारों को अपनाने की जरूरत है. भाजपा नीत केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है. वहीं संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं को लगातार परेशान कर रही है. बिहार के बंटबारे के बाद राज्य को लंबे अर्से से की जा विशेष दर्जे की मांग को लगातार केंद्र सरकार अनदेखी कर रही है. संविधान से हम छेड़छाड़ नहीं होने देंगे. बीजेपी संविधान को तोड़मरोड़ कर बाबा साहेब का अपमान कर रही है. इस क्रम में चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी खासकर युवाओं के बीच तेजी से पहचान बनाने में जुट गई. इसके लिए वार्ड स्तर पर कांग्रेस के ढांचे को मजबूत बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. आने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी आमजन के सहयोग से बेहतर प्रदर्शन करेगी. इस मौके पर सिकंदर राय, डॉ.निगबान अहमद खान, सचिन कुमार, अभिनंदन कुमार, हबीबुल्लाह अंसारी, शेखर राय, जागेश्वर राय, मुन्ना खान, सतीश कुमार, गन्नौर दास, सुमन शर्मा, अनुज दास, दिनकर राय मौजूद थे.

ड्रंग कंट्रोल यूनिट ने की कूरियर में छापेमारी

समस्तीपुर : शहर के रामबाबू चौक स्थित एक कूरियर के यहां ड्रग कंट्रोल यूनिट के द्वारा छापेमारी की गयी. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे एडीसी एसएन ठाकुर ने बताया कि मुख्यालय से नकली दवाओं के बारे में सूचना मिली थी. इसके आधार पर कूरियर के यहां छापेमारी की गयी है. कागजातों की जांच व मिलान की गयी. एडीसी ने बताया कि जांच में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है. हालांकि जांच के दौरान पैक कूरियर को खोलने की बात पर कूरियर संचालक के द्वारा लिखित आदेश मांगा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version