Attack on Congress leader:समस्तीपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर सह जिला प्रभारी नरेश भारद्वाज की गाड़ी पर बिशनपुर चौक के पास मंगलवार की दोपहर ईंट-पत्थर से हमला किया गया. इसमें गाड़ी में सवार लोगों को हल्की चोटें आई है. गाड़ी का आगे का शीशा टूट गया. इस बाबत कांग्रेस कार्यकर्ता मो. मोइनुद्दीन ने मुफस्सिल थाना को आवेदन देते हुए घटना के बाबत बताया है कि वह अपने अल्टो गाड़ी के साथ है राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर के साथ समस्तीपुर से दलसिंहसराय जा रहे थे. इसी दौरान बिशनपुर चौक के पास एक युवक ने ईंट-पत्थर से गाड़ी पर हमला कर दिया. इस दौरान घटना को अंजाम देकर भागते हुए युवक कुंदन कुमार को दौड़ कर लोगों ने पकड़ लिया. जिसे बाद में पुलिस को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस से घटना के बाबत विस्तृत जांच की मांग की गई है. इधर, पुलिस उक्त युवक से पूछताछ में जुटी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें