Samastipur News:कांग्रेस पार्टी का दाल गलने वाला नहीं : डॉ. दुर्गेश

लोहिया आश्रम में प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के निर्देश पर जदयू मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष नीरज झा के द्वारा संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया

By GIRIJA NANDAN SHARMA | May 18, 2025 7:16 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : लोहिया आश्रम में प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के निर्देश पर जदयू मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष नीरज झा के द्वारा संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुये जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष डॉ. दुर्गेश राय ने दरभंगा में कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी द्वारा जातीय जनगणना पर दिए गए बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए याद दिलाया कि जातीय जनगणना का काम बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो वर्ष पूर्व ही जातीय सर्वे के रूप में जातियों की सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण कराकर देश को जातीय जनगणना कराने की दिशा में एक संदेश दिया था. जिसके परिणाम स्वरूप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जातीय जनगणना कराने का निर्णय लेकर मुख्यमंत्री के वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया है. इस निर्णय में कांग्रेस पार्टी और उसके नेता का कहीं कोई योगदान और भूमिका नहीं है. इसलिए कांग्रेस पार्टी के नेता को अपने आपसे सवाल पूछना चाहिए कि जब आप लंबे समय तक इस देश के सत्ता में बने हुए थे और 1994 से ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा के अंदर सरकार से मांग करते रहे कि देश में जातीय जनगणना कराना चाहिए तो कांग्रेस पार्टी सत्ता के मद में चूर होकर कहां सोई हुई थी. आज जब देश में जातीय जनगणना का निर्णय हो चुका है तो कांग्रेस पार्टी और उसके नेता छटपटा रहे हैं. बिहार में कांग्रेस पार्टी का दाल गलने वाला नहीं है. बिहार की जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है. 2004 से 2014 तक केंद्र के मनमोहन सरकार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बहुत ही ज्यादा हस्तक्षेप रहता था. जातीय गणना पर आज जो उनका प्रेम छलक रहा है यह काम तो उनको मनमोहन सरकार के समय कर लेना चाहिए था. मौके पर पूर्व सांसद अश्वमेध देवी, जदयू मीडिया सेल के प्रदेश सचिव गौरव शर्मा, सुजीत चौहान तथा नगर छात्र जनता दलयू के अध्यक्ष शुभकांत ठाकुर उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version