Samastipur News: समस्तीपुर : रेलमंत्री अश्चिनी वैष्णव अटेरन चौक पर लाइट ओवरब्रिज निर्माण कराने के निर्णय से लोगों में खुशी है. यहां गाड़ियों की लगातार आवाजाही के कारण आमलोगों को बहुत अधिक परेशानी होती है. जिला जदयू अध्यक्ष सह संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सदस्य डॉ. दुर्गेश राय ने रेलमंत्री के इस निर्णय को ऐतिहासिक करार दिया है. उन्होंने रेल मंत्री,केन्द्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर तथा सांसद शांभवी चौधरी के प्रति इसके लिये आभार प्रकट किया है. जिलाध्यक्ष ने कहा है कि अटेरन चौक रेलवे गुमटी पर लाइट ओवरब्रिज बनने से नगर के पूर्वी इलाके के आमलोगों को सदर अस्पताल, कचहरी, समाहरणालय, रेलवे में करने कर्मचारियों को डीआरएम ऑफिस व रेल अस्पताल पहुंचने में सहूलियत होगी. वहीं कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन को समस्तीपुर रेल मंडल में समायोजन की घोषणा से भी लोगों में हर्ष है. अर्से लोग इसकी मांग कर रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें