Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के हसनपुर पंचायत के वार्ड 2 गोसाईमठ के कई लाभुक विद्युत उप केंद्र पर पहुंच विभिन्न समस्याओं को लेकर गुस्सा जताया. उपभोक्ताओं का कहना था कि विभाग को बार-बार सूचित करने के बावजूद उन लोगों के समस्या का समाधान नहीं हो पाता है. मौजूद लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की. आरोप था कि सिंगल फेज होने के कारण कई वर्षों से लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. अक्सर लोग वोल्टेज के कारण बिजली कट जाती है. खराबी होने पर विद्युत मिस्त्री को बुलाने पर बार-बार ठीक करने के लिए रुपये मांगे जाते हैं. इस पर उपभोक्ताओं ने नाराजगी जताई. मौके पर राजपति देवी, रिंकू देवी, देवकी देवी, गुड्डू पासवान, संजू देवी, हीरा पासवान, कारी देवी, शिवा देवी, रामस्वार्थ पासवान, शंकर चौधरी, सरिता देवी, तारा देवी, बेजनी देवी, चंद्र प्रकाश देवी, ममता देवी, रिपन महतो आदि थे. इस बाबत पूछे जाने पर विभाग के कनीय अभियंता संजीत कुमार ने बताया कि लोगों ने समस्याओं से सम्बंधित आवेदन दिया है. जल्द ही इसका समाधान करा दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें