Opposition to Waqf Bill in Samastipur:भाकपा ने वक्फ बिल का फूंका पुतला

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक जिला कार्यालय में सुधीर कुमार देव की अध्यक्षता में हुई.

By PREM KUMAR | April 5, 2025 10:27 PM
feature

Opposition to Waqf Bill in Samastipur:समस्तीपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक जिला कार्यालय में सुधीर कुमार देव की अध्यक्षता में हुई. इसमें अभिनेता मनोज कुमार सहित मध्य प्रदेश में मजदूर मृत्यु पर श्रद्धांजलि दी गई. जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने जिला के सभी अंचलों में शाखा एवं अंचल सम्मेलन 30 मई तक संपन्न करने का फैसला लिया. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, मजदूरों के पलायन एवं किसानों की बदहाली को लेकर जिला के सभी अंचलों में 20 से 30 अप्रैल के बीच धरना-प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया. राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र महतो ने राज्य परिषद के बैठक की रिपोर्टिंग की और राज्य की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए 18 सितंबर को पटना में विशाल रैली की तैयारी पर समस्तीपुर के पार्टी सदस्यों की बड़ी भागीदारी का अह्वान किया. केंद्र सरकार द्वारा धार्मिक ध्रुवीकरण के इरादे से पारित बिल पर विस्तृत विचार किया गया. इस देश के धर्मनिरपेक्ष संविधान और स्वतंत्रता पर हमला बरकरार किया. इस बिल पर नीतीश कुमार का समर्थन उनकी पार्टी की ओर आरएसएस का पिछलगुवा रूप उजागर हुआ. भाकपा ने इस बिल का पुतला दहन किया और इसे वापस लेने की मांग की. बैठक में राज्य परिषद सदस्य प्रयागचंद मुखिया, गजेंद्र प्रसाद चौधरी, रामप्रीत पासवान, अनिल प्रसाद, रामपरीक्षण राय, मो. मुन्ना, बबलू कुमार, शाहिद अंसारी, गजेंद्र प्रसाद, अनिल महतो, जगत नारायण प्रसाद, राम कुमार चौधरी, राम कुमार, शंकर राय, शंकर शाह, रामविलास शर्मा, जयकृष्ण दत्त आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version