Opposition to Waqf Bill in Samastipur:समस्तीपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक जिला कार्यालय में सुधीर कुमार देव की अध्यक्षता में हुई. इसमें अभिनेता मनोज कुमार सहित मध्य प्रदेश में मजदूर मृत्यु पर श्रद्धांजलि दी गई. जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने जिला के सभी अंचलों में शाखा एवं अंचल सम्मेलन 30 मई तक संपन्न करने का फैसला लिया. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, मजदूरों के पलायन एवं किसानों की बदहाली को लेकर जिला के सभी अंचलों में 20 से 30 अप्रैल के बीच धरना-प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया. राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र महतो ने राज्य परिषद के बैठक की रिपोर्टिंग की और राज्य की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए 18 सितंबर को पटना में विशाल रैली की तैयारी पर समस्तीपुर के पार्टी सदस्यों की बड़ी भागीदारी का अह्वान किया. केंद्र सरकार द्वारा धार्मिक ध्रुवीकरण के इरादे से पारित बिल पर विस्तृत विचार किया गया. इस देश के धर्मनिरपेक्ष संविधान और स्वतंत्रता पर हमला बरकरार किया. इस बिल पर नीतीश कुमार का समर्थन उनकी पार्टी की ओर आरएसएस का पिछलगुवा रूप उजागर हुआ. भाकपा ने इस बिल का पुतला दहन किया और इसे वापस लेने की मांग की. बैठक में राज्य परिषद सदस्य प्रयागचंद मुखिया, गजेंद्र प्रसाद चौधरी, रामप्रीत पासवान, अनिल प्रसाद, रामपरीक्षण राय, मो. मुन्ना, बबलू कुमार, शाहिद अंसारी, गजेंद्र प्रसाद, अनिल महतो, जगत नारायण प्रसाद, राम कुमार चौधरी, राम कुमार, शंकर राय, शंकर शाह, रामविलास शर्मा, जयकृष्ण दत्त आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें