Samastipur News:रोसड़ा : भाकपा अंचल परिषद की बैठक स्थानीय महावीर चौक स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई. अध्यक्षता सईद अंसारी ने की. सर्वप्रथम अंचल मंत्री ने रिपोर्ट प्रस्तुत किया. जिस पर सभी ने अपने विचार रखे. अंचल मंत्री ने 24-25 मई को सीपीआई रोसड़ा का अंचल सम्मेलन की जानकारी दी. अंचल मंत्री ने रोसड़ा समेत पूरे सूबे की गिरती कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की. 20 मई से पहले सभी शाखाओं का सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. शाखा मंत्री अविनाश कुमार ने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जयंती गोविंदपुर के कालमंजर में पार्टी के बैनर तले मनाया जायेगा. रामबालक महतो ने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, मजदूरों के पलायन एवं गिरती कानून व्यवस्था को लेकर रोसड़ा प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा. इसमें पार्टी के जिला मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा पारित वक्फ बिल को काला कानून की संज्ञा देते हुए कहा कि सीपीआई पूरी तरह से इस बिल को रिजेक्ट करती है. कहा कि भाजपा के नीयत में ही खोट है. बीजेपी इस काले कानून के जरिए वक्फ बोर्ड के जमीनों को छीनना चाहती है. मो. जावेद ने कहा कि बीजेपी की सरकार इस कानून के जरिए हमारी मस्जिद,ईदगाह और कब्रिस्तानों को भी अपने नियंत्रण में लेना चाहती है. पूर्व शाखा मंत्री धर्मेंद्र कुमार महतो, वार्ड पार्षद लक्ष्मण पासवान, कुमार गौरव, रामचंद्र यादव, रुमल यादव ने भी अपने विचार रखे. मौके पर राज कुमार साह, सुरेश पासवान, अमरनाथ भारती, दिनेश साह, घूरनी देवी, किरण देवी आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें