समस्तीपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित डीएलएड (फेस टू फेस) पाठ्यक्रम के सत्र 2023-25 (द्वितीय वर्ष) की परीक्षा सोमवार से तीन केंद्रों पर शुरू हुई. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पहले दिन प्रथम पाली में समकालीन भारतीय समाज में शिक्षा, द्वितीय पाली में संज्ञान, सीखना और बाल विकास की परीक्षा ली गई. प्रथम दिन आवंटित 2079 के विरुद्ध 2058 उपस्थित हुए एवं 21 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए तीन केंद्र बनाए गए है. शहर के तिरहुत एकेडमी, गोल्फ फिल्ड उच्च माध्यमिक विद्यालय व मोडेल इंटर विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में सफल संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारियां की गयी थी. सभी केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल-सह-उड़नदस्ता दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी. पूरी जांच पड़ताल कर अभ्यर्थियों को केंद्र के अंदर इंट्री दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें