Samastipur news:समस्तीपुर : शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए यू-डायस पर आंकड़ों की जो प्रविष्टि सरकारी व निजी विद्यालयों द्वारा की गई है उसका भौतिक सत्यापन किया जायेगा. विद्यालयों ने यू-डायस पोर्टल पर अलग-अलग प्रोफाइल में आकंड़ा दिया था. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कुछ विद्यालयों ने या तो अधूरी जानकारी दी है या उनकी जानकारी में कुछ गलतियां हैं. शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव ने इसे लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. कहा है कि संबंधित विद्यालय द्वारा दिए गए इन आंकड़ों का भौतिक सत्यापन कराया जाये. यू डायस पोर्टल पर विद्यालय प्रधान को विद्यालय में उपलब्ध भवन, इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षकों की संख्या, एजुकेशनल गुणवत्ता, विद्यालयों के लाभुक आधारित योजना का बच्चों को मिल रहे लाभ, आधार अपडेट, विद्यार्थियों की संख्या, वर्ग कक्षा की संख्या, कोटिवार विद्यार्थियों की संख्या सहित अन्य सूचनाओं की एंट्री करना था. एंट्री किये जाने वाले डेटा के आधार पर ही राज्य सरकार शिक्षक-छात्र अनुपात में शिक्षकों की उपलब्धता, आवश्यक शिक्षकों की संख्या एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का निर्धारण करती है. बताते चलें कि यू-डायस पोर्टल पर जिले के 2849 सरकारी व 594 निजी स्कूलों में नामांकित 8 लाख 25 हजार 669 बच्चों का डाटा अपलोड है.
संबंधित खबर
और खबरें