Home बिहार समस्तीपुर Samastipur News:बेलारी व गावपुर की बेटियों ने मारी बाजी

Samastipur News:बेलारी व गावपुर की बेटियों ने मारी बाजी

0
Samastipur News:बेलारी व गावपुर की बेटियों ने मारी बाजी

Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के बेलारी गांव की पांच बिटिया ने बिहार पुलिस की नौकरी पाने में सफल हुई है. इससे गांव, परिवार और समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त है. पुलिस बनने की अपनी तमन्ना पूरी करने बालो में शिव प्रसाद सिंह की पत्नी ज्योति कुमारी, विनोद कुमार की पुत्री दिव्या कुमारी, जगदीश महतो की पुत्री कुमारी मोना राय, राजीव कुमार पाठक की पुत्री सुषमा कुमारी एवं दिनेश राम का पुत्र राजा कुमार शामिल हैं. जबकि बगल के गावपुर निवासी अनिल कुमार की पुत्री रूबी कुमारी ने भी पुलिस सेवा की नौकरी पाने में सफलता हासिल की है. शिवप्रसाद सिंह की पत्नी ज्योति कुमारी को गांव के समाजसेवी अशोक पुष्पम, खुशबू कुमारी ने मिठाई खिलाकर बधाई दी. बधाई देने वालों में कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष रमेश कुमार झा, सरपंच योगेन्द्र सिंह, मुखिया संतोष कुमार झा, जगदीश महतो, एडवा जिला सचिव बसंती कुमारी, दिलीप कुमार सिंह, अविनाश प्रसाद सिंह, श्याम शर्मा, प्रमोद कुमार, मालती के पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद सिंह, गावपुर मुखिया अजय कुमार आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version