Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के मदुदाबाद पंचायत के वार्ड 9 में रविवार की दरमियानी रात लीची बगान के लोहे के एंगल से युवक का लटका हुआ शव मिला. जिसकी पहचान सुरेश राय के पुत्र अर्जुन कुमार (27) के रूप में की गई है. सूचना पर थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों ने बताया करीब 10 बजे रात अर्जुन घर से उत्तर दिशा की ओर निकला था. जब उसे घर लौटने में देर हुई तो ढूंढा गया. ढूंढने के क्रम में घर से महज 200 गज की दूरी पर लीची बगान के लोहे के एंगल से उसका शरीर लटका मिला. उसे नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व जनप्रतिनिधियों को दी गई. परिजनों ने आशंका जताई है कि बदमाशों ने अर्जुन की हत्या कर शव को लोहे की एंगल से लटका दिया. अर्जुन गुजरात में रहकर मजदूरी करता था. वह कुछ दिन पूर्व ही घर लौटा था. 6 जून को उसकी वापसी की टिकट थी. मृतक अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गया है. युवक की मौत को लेकर गांव में कई तरह की चर्चा लोग कर रहे हैं. लोगों की निगाहें अब पुलिसिया जांच पर टिक गई है. घटना के बाबत पटोरी डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल चलेगा. इसे लेकर पुलिस विभिन्न बिन्दुओं से जांच कर रही है. परिजन की ओर से अभी तक आवेदन नहीं मिला है.
संबंधित खबर
और खबरें