Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के महिसारी पेट्रोल पंप के समीप रविवार की रात एक वृद्ध महिला कांवरिया की मौत हो गई. मृतका अंगारघाट थाना क्षेत्र के हरपुर रेवाड़ी पंचायत के वार्ड 15 निवासी स्व. लुलहाई रजक की पत्नी व भोला रजक की माता बतायी गयी है. बताया जाता है कि महिला रविवार को अपने परिजनों के साथ सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर बेगूसराय जिले के झमटिया घाट से गंगाजल लेकर समस्तीपुर स्थित बाबा थानेश्वर नाथ महादेव मंदिर जलाभिषेक के लिए जा रही थी. इसी बीच महिसारी पेट्रोल पंप के समीप अचानक अचेत होकर गिर गई. जबत क लोग समझते वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया. जानकारी मिलते ही परिजन शव को लेकर चले गये.
संबंधित खबर
और खबरें