Samastipur News:रोसड़ा : रोसड़ा नगर परिषद बोर्ड के पर्षद की बैठक बुधवार को नप सभागार में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद मीरा सिंह ने की. बैठक में अन्यान्य समेत कुल आठ प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी के जवाब के आलोक में सदस्यों ने आगामी 15 कार्य दिवस के अंदर बजट प्राक्कलन तैयार कर सशक्त स्थाई समिति एवं पार्षद की सामान्य बैठक में प्रस्तुत करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया. मुख्यमंत्री शहरी नल जल योजना का शहर के सभी 26 वार्ड की समीक्षा पर विचार किया गया. ईओ ने बताया कि वार्ड नंबर चार पुराने को छोड़ कर सभी वार्डों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जिसका रखरखाव व संचालन का भी कार्य संवेदक द्वारा किया जा रहा है. नये सम्मिलित कई वार्डों में नगर परिषद द्वारा मरम्मत एवं पाइप लाइनिंग का कार्य कराया गया है. शेष वार्डों में भी कार्य करने हेतु कनीय अभियंता द्वारा प्राक्कलन तैयार किया गया है. जनहित के कार्य में अरुचि ले रहे संवेदकों को शीघ्र ही चिन्हित कर ब्लैकलिस्ट की कार्रवाई हेतु आगामी सशक्त स्थाई समिति एवं पार्षद की सामान्य बैठक में प्रस्तुत करने व लंबित जल मीनार निर्माण कार्य को देखते हुए संबंधित संवेदक को अंतिम चेतावनी देने अन्यथा उनके जमा अग्रधन की राशि को जब्त करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई का निर्णय लिया गया. बैठक में कमीशन के आधार पर विभागीय निर्देश के आलोक में टैक्स वसूलकर्ता को रखने के लिए ईओ को अग्रेत्तर कार्रवाई करने हेतु सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई. सदस्यों ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं आवास 2.0 की समीक्षा पर विचार किया गया. मुख्य पार्षद ने ईओ से सवाल कर प्रस्ताव देते हुए कहा कि करीब 8 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया गया. परंतु अब तक नगर परिषद का योजना पूर्ण नहीं हुआ है. जबकि प्रधानमंत्री आवास 2.0 का भी शुभारंभ कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें