Samastipur News:दिल्ली पब्लिक स्कूल ताजपुर जुड़ा एलन डिजिटल से

अब कोटा के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान एलन डिजिटल टाईअप करते हुए विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा निखारने और सपने पूरे करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है.

By Ankur kumar | May 23, 2025 7:04 PM
an image

Samastipur News:ताजपुर : शैक्षिक उत्कृष्टता की दिशा में आगे बढ़ते हुए ताजपुर प्रखंड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल ने अब कोटा के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान एलन डिजिटल टाईअप करते हुए विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा निखारने और सपने पूरे करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है. निदेशक मसूद हसन ने बताया कि शुक्रवार को एलन कोटा द्वारा फाउंडेशन कोर्स का शुभारंभ किया गया. इंजीनियरिंग व मेडिकल कोर्स में विद्यार्थियों के उत्साह को देखते हुए विभिन्न बदलाव और अभिनव प्रयोग किये गये हैं. विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने और उनके सपने पूर्ण करने में सहायक यह काफी सहायक होगा. आज के डिजिटल युग में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ कॅरियर निर्माण के क्षेत्र के लिए हमने छात्रहित में काम किया है. एलन फैकल्टी विजय नंद मिश्रा ने बताया कि 34 वर्षों के अनुभव के साथ एलन डिजिटल देश में सबसे भरोसेमंद ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म के रूप में उभरा है. एलन डिजिटल से विद्यार्थी और अभिभावक जुड़ रहे हैं. एलन डिजिटल ने अब ऐसे विद्यार्थियों के लिए राह आसान कर दी है, जो कोटा या अपने निवास के नजदीकी शहरों में पढ़ाई नहीं कर पाते थे और उन्हें पढ़ाई के लिए धन और अन्य संसाधनों की भी कमी होती थी. एलन डिजिटल के माध्यम से विद्यार्थियों को घर बैठे कोटा कोचिंग एक्सपर्ट्स का लाभ मिल रहा है. कोटा में कई आईआईटीयन और एनआईटीआईयन हैं और कई एमबीबीएस डॉक्टर्स फैकल्टी के रूप में सेवाएं दे रही हैं. यही वजह है कि विद्यार्थी एक्सपर्ट्स के लेक्चर और वीडियो को प्राथमिकता दे रहे हैं और अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.डिजिटल कंटेंट में ग्राफिक्स और मोशन का बेहतरीन इस्तेमाल किया जाता है जिससे विषय को समझना बहुत आसान हो जाता है.

– विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा निखारने और सपने पूरे करने का सुनहरा अवसर

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version