Samastipur News:समस्तीपुर : मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के बाद भी जिले में मछली का बेहतर उत्पादन हो रहा है. लगातार जारी अनावृष्टि के बाद भी मत्स्य पालकों का हौसला बुलंद है. वहीं मत्स्य पालकों को सरकार के द्वारा कई योजनाओं के जरिये सहायता दी जा रही है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में 833 लाभुकों को 383.15 लाख रुपये का अनुदान दिया गया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रचार-प्रसार योजना के तहत 400 लाभुकों को भ्रमण दर्शन कराया गया है. गत वर्ष भी 400 लाभुकों को भ्रमण दर्शन कराया गया था. राज्य से बाहर 15 लाभुकों को मत्स्य प्रशिक्षण के लिये भेजा गया था. राज्य के अंदर 170 लाभुकों को प्रशिक्षण दिया गया है. राज्य योजना के तहत तालाब मत्स्यिकी विशेष सहायता योजना का लाभ अति पिछड़ी जाति के सात लाभुकों को दिया गया है. वहीं अनुसूचित जाति के आठ लाभुकों को लाभ दिया गया है. मुख्यमंत्री तालाब मत्स्यिकी विकास योजना के तहत तालाब मत्स्यिकी के लिये उन्नत इनपुट 126 लाभार्थियों को दिया गया है.उन्नत मत्स्य बीज उत्पादन का लाभ 36 लाभार्थियों को दिया गया है. ट्यूबबेल तथा पंप सेट अधिष्ठापन का लाभ 33 लाभार्थियों को दिया गया है. तालाब मत्स्यिकी के लिये यांत्रिक एरेस्टर 11 लाभुकों को दिया गया है. दो लाभार्थी को कार्प हैचरी इनपुट सहायता दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें