Samastipur News:विकसित कृषि संकल्प अभियान एक मेगा अभियान : कुलपति

डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने विकसित कृषि संकल्प अभियान की समीक्षा की.

By Ankur kumar | June 13, 2025 6:36 PM
feature

Samastipur News: पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने विकसित कृषि संकल्प अभियान की समीक्षा की. इसमें वैज्ञानिकों, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रधानों व विषय वस्तु विशेषज्ञों के साथ समीक्षा की गयी. फीडबैक प्राप्त किया गया. कुलपति डॉ पांडेय ने बैठक के दौरान वैज्ञानिकों के कार्यों की तारीफ की. कहा कि यह एक मेगा अभियान था. जिसमें देश भर के वैज्ञानिक, कृषि पदाधिकारी और किसान एक साथ पंद्रह दिनों तक एक-दूसरे के साथ अपने विचार साझा किये. उन्होंने कहा कि बिहार का प्रदर्शन देश भर में सर्वश्रेष्ठ रहा है. इसकी सराहना दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी की है. इस अभियान के दौरान बहुत सारे डाटा इकट्ठा कर लिये गये हैं. जिसका विश्लेषण किया जायेगा. विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों एवं विषय वस्तु विशेषज्ञों ने लगभग डेढ़ लाख से अधिक लोगों के साथ संवाद किया है. डॉ पांडेय ने कार्यक्रम के दौरान आये कुछ तकनीकी समस्याओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा की. वैज्ञानिकों से मिलकर सचेत रहने को कहा. ताकि आगे इस तरह की कोई समस्या न आये. निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ मयंक राय ने कहा कि किसानों की तरफ से कई फीडबैक विश्वविद्यालय को प्राप्त हुए हैं. जिन्हें सभी संबंधित विभागों को भेजा जायेगा. कुलसचिव डॉ मृत्युंजय कुमार ने अभियान के दौरान जनप्रतिनिधियों के सहयोग की सराहना की. विकसित कृषि संकल्प अभियान के नोडल पदाधिकारी डा रत्नेश कुमार झा ने गतिविधियों की जानकारी दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version