Samastipur News:भाषा व संस्कृति से जोड़कर ही राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव : डॉ भास्कर

प्रथम मासिक मैथिली साहित्यिक गोष्ठी सह पुरस्कार वितरण समारोह में संस्था के संरक्षक अवर निबंधक डॉ भास्कर ज्योति ने विषय प्रवेश कराते हुए कही.

By ABHAY KUMAR | July 7, 2025 6:11 PM
feature

Samastipur News: रोसड़ा : नयी पीढी को अपनी भाषा और संस्कृति से जोड़ कर ही राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव है. यह बात नवगठित मिथिला मंडन मंच रोसड़ा के बैनर तले अवर निबंधक आवासीय परिसर में आयोजित प्रथम मासिक मैथिली साहित्यिक गोष्ठी सह पुरस्कार वितरण समारोह में संस्था के संरक्षक अवर निबंधक डॉ भास्कर ज्योति ने विषय प्रवेश कराते हुए कही. उद्घाटन दीप प्रज्वलन और माता जानकी के तैलचित्र पर पुष्पार्चन से हुआ. गोष्ठी का शुभारंभ छात्रा आशा कुमारी और कृष्ण सारस्वत द्वारा प्रस्तुत गोसाउनी गीत जय जय भैरवि के गायन से किया गया. नवोदय विद्यालय बिरौली के पूर्व प्राचार्य डॉ प्रदीप ठाकुर ने ऐसे कार्यक्रम को जन्मभूमि के प्रति पावन कर्तव्य निर्वहन का प्रतीक बताया. उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच संपन्न स्वरचित मैथिली काव्य पाठ प्रतियोगिता में आशा कुमारी प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय, मीनाक्षी कुमारी तृतीय, सोनम कुमारी, शैली शिखा और डाॅली कुमारी को सांत्वना पुरस्कार के रूप में नकद राशि और प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. संस्था के सचिव आचार्य विजयव्रत कंठ के मंच संचालन में रविवार की देर संध्या तक चले कार्यक्रम में वरिष्ठ कवियों ने एक से बढ़ कर एक मैथिली काव्य पाठ कर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया. जिनमें रमाकांत राय रमा, डॉ भास्कर ज्योति, डॉ प्रवीण कुमार प्रभंजन, अनिरुद्ध झा दिवाकर, तृप्तिनारायण झा, रामस्वरुप सहनी रोसड़ाई, अमित मिश्र, त्रिलोकनाथ ठाकुर, मनोज कुमार झा शशि, सुरेश कुमार यादव सुनील, रामाश्रय यादव, चंद्रभूषण कुंवर, सुमन कुमार मिश्र, प्रो जगमोहन चौधरी प्रमुख हैं. अंत में पीसी स्कूल पटसा के संस्थापक लब्धप्रतिष्ठत शिक्षाविद रामकिशोर राय के असामयिक निधन पर मौन धारण कर शोक प्रकट किया गया. धन्यवाद ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष डॉ प्रवीण प्रभंजन ने किया. मौके पर अरविंद कुमार ठाकुर, विनोद सहनी, विमल चंद्र झा, जुगनू कुमार, पवन कुमार महतो, श्यामली कुमारी, रंजीता कुमारी, रेणु देवी आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version