Samastipur News:मोरवा : प्रखंड क्षेत्र की ऐतिहासिक खुदनेश्वर धाम परिसर में भीषण बारिश में भी श्रद्धालुओं का जोश कम नहीं हुआ. चौथी और अंतिम सोमवारी को श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. जलाभिषेक करने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी रही. तड़के सुबह तीन बजे से ही बड़े पैमाने पर श्रद्धालु मंदिर परिसर में जमा हो गये. मंदिर का पट खुलते ही भोले के नाथ की जय-जयकार के साथ जलाभिषेक शुरू हुआ. मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष इंद्रदेव शर्मा के द्वारा बताया गया कि पूरी प्रशासनिक व्यवस्था के बीच जलाभिषेक और शिवलिंग पर पूजा-अर्चना करने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी रही. प्रशासनिक व्यवस्था के बीच चौथी सोमवारी का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. वहीं रात्रि में बाबा का श्रृंगार के मौके पर बड़े पैमाने पर श्रद्धालु दिखाई दिये. भजन-आरती में लोगों की भीड़ जमी रही. मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्य गौरव कुमार शर्मा, विभूतिनाथ झा, उमेश झा, मनोज कुमार झा, विजय कुमार लाल, चंदन पुजारी पूरी व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाता रहा.
संबंधित खबर
और खबरें