Samastipur News:विभूतिपुर : वामपंथी विचारधारा के शीर्षस्थ नेतृत्वकर्त्ता पूर्व विधायक रामदेव वर्मा की पुण्यतिथि पर पतैलिया में आयोजित सभा को आज भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य संबोधित करेंगे. इस अवसर पर आयोजित सेमिनार का विषय भारत में फासीवाद का उभार और कम्युनिस्ट आंदोलन के सौ साल रखा गया है. इसकी तैयारी को लेकर बुधवार को पूर्व विधायक मंजू प्रकाश के आवास पर बैठक संपन्न हुई. इस अवसर पर वामपंथी पार्टी से जुड़े वैसे लोग जिनकी उम्र 70 साल पार है उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. मौके पर मंजू प्रकाश, जिला सचिव उमेश कुमार, ललन कुमार, महेश कुमार, अजय कुमार, शम्भू राय, राम कुमार चौरसिया, बैद्यनाथ महतो, नन्द कुमार, रंजीत कुमार आदि थे. आयोजन समिति के संयोजक ललन कुमार ने बताया कि सेमिनार को राष्ट्रीय महासचिव के अलावा पार्टी राज्य सचिव कुणाल, सांसद राजाराम सिंह भी संबोधित करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें