Samastipur News: समस्तीपुर: अपना किसान पार्टी जिला कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक स्थानीय सरायरंजन प्रखंड के मुबारक गांव में शुक्रवार को हुई. इसमें पशुपालक और किसानों की समस्या को लेकर विचार विमर्श किया गया. साथ ही संगठन के कार्ययोजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. संगठन के जिलाध्यक्ष रामसागर राय ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. यहां 70 प्रतिशत लोग खेती किसानी पर निर्भर हैं. उनकी समस्याओं को लेकर सभी किसानों को गोलबंद किया जाएगा. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद सिंह ने संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा किया. इस उपरांत दर्जनों किसानों ने संगठन की सदस्या ग्रहण की. बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष राम निवासी मिश्रा ने की. मौके पर शशीभूषण कुमार, रंजीत कुमार, अजय कुमार सिंह, संदीप कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें