Samastipur News:डीएम ने निरीक्षण कर राजस्व कार्यों में पारदर्शिता लाने पर दिया जोर

इस दौरान राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए सीओ रूबी कुमारी को दाखिल-खारिज की प्रक्रिया समयबद्ध ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया.

By Ankur kumar | June 5, 2025 5:01 PM
an image

Samastipur News:बिथान : जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने गुरुवार को प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए सीओ रूबी कुमारी को दाखिल-खारिज की प्रक्रिया समयबद्ध ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया. परिमार्जन से जुड़े आवेदनों को बिना उचित कारण के अस्वीकृत नहीं करने की सलाह दी. डीएम ने स्पष्ट कहा कि लाभार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए. भ्रष्टाचार की कोई भी शिकायत बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निरीक्षण के दौरान ग्रामीण भी प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उन्होंने डीएम के समक्ष अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाये. ग्रामीणों ने दाखिल-खारिज व अन्य कार्यों के लिए कर्मियों द्वारा अनियमितता बरतने और उसे बार-बार कार्यालय का चक्कर लगवाने की शिकायत की. इस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जतायी. दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया. प्रखंड कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में पंचम एवं षष्ठम वित्त आयोग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. श्री कुशवाहा ने बीडीओ आफताब आलम को उपलब्ध राशि का पूरा उपयोग करने का आदेश दिया. ताकि योजनाएं अधूरी न रहे. बैठक में संभावित बाढ़ से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों पर चर्चा हुई. इसमें तटबंधों की मजबूती, नाव एवं नाविकों की उपलब्धता, शुद्ध पेयजल, सूखा राशन, लाइफ जैकेट, गोताखोरों की तैनाती, सामुदायिक रसोई की स्थापना और ऊंचे स्थानों पर अस्थायी शिविर जैसे विषय शामिल थे. डीएम ने अधिकारियों से कहा कि किसी भी परिस्थिति में राहत कार्यों में लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

डीएम को किया सम्मानित

ये पदाधिकारी रहे मुस्तैद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version