Samastipur news:दलसिंहसराय : साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं की देखते हुए प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत संवाद कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को शहर के गोसपुर स्थित रंजन आईटीआई में हुआ. मुख्य अतिथि लोटेस वैल्यू स्कूल के संचालक व रंजन प्रा.आई. टी.आई के सचिव दिनेश कुमार सिंह का स्वागत छात्रों के द्वारा किया गया. संचालन सज्जन कुमार थे. वक्ताओं में अनुदेशक गुलाम जिलानी अंसारी, धमेंद्र कुमार की मौजूदगी में छात्रों और शिक्षकों को साइबर सुरक्षा और बचाव के उपायों की जानकारी दलसिंहसराय प्रभात खबर प्रतिनिधि ने प्रोजेक्टर के माध्यम से देते हुए बताया कि समाज में साइबर जागरूकता की आवश्यकता आज के दौर में बेहद जरूरी है. अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसके रोकथाम और इससे बचने के उपायों की जानकारी समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना बेहद जरूरी है. इस काम में प्रभात खबर का यह जन-आंदोलन न केवल विद्यार्थियों के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक सराहनीय पहल है.
संबंधित खबर
और खबरें