Samastipur news:अनजाने वीडियो कॉल, मैसेज व लिंक पर न करें क्लिक

साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं की देखते हुए प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत संवाद कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को शहर के गोसपुर स्थित रंजन आईटीआई में हुआ.

By PREM KUMAR | April 11, 2025 11:42 PM
an image

Samastipur news:दलसिंहसराय : साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं की देखते हुए प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत संवाद कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को शहर के गोसपुर स्थित रंजन आईटीआई में हुआ. मुख्य अतिथि लोटेस वैल्यू स्कूल के संचालक व रंजन प्रा.आई. टी.आई के सचिव दिनेश कुमार सिंह का स्वागत छात्रों के द्वारा किया गया. संचालन सज्जन कुमार थे. वक्ताओं में अनुदेशक गुलाम जिलानी अंसारी, धमेंद्र कुमार की मौजूदगी में छात्रों और शिक्षकों को साइबर सुरक्षा और बचाव के उपायों की जानकारी दलसिंहसराय प्रभात खबर प्रतिनिधि ने प्रोजेक्टर के माध्यम से देते हुए बताया कि समाज में साइबर जागरूकता की आवश्यकता आज के दौर में बेहद जरूरी है. अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसके रोकथाम और इससे बचने के उपायों की जानकारी समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना बेहद जरूरी है. इस काम में प्रभात खबर का यह जन-आंदोलन न केवल विद्यार्थियों के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक सराहनीय पहल है.

सतर्कता से ही बचाव

टेक्नोलॉजी दो तरफा तलवार

संवेदनशील जानकारी साझा नहीं करें

धमेंद्र कुमार ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट के लिए आपको अचानक ही गिरफ्तार करने का झूठा दावा करते हैं. मकसद पीड़ित को यह यकीन दिलाना है कि यह किससे अपराध में शामिल है और आखिर में उससे बड़ी रकम ऐंठते हैं. आप ठान ले कि कभी भी अनजान कॉल या मैसेज पर ओटीपी शेयर नहीं करेंगे, नतीजा यह होगा कि आप अपने बैंक अकाउंट, मोबाइल, लैपटॉप की हैक होने से बचा सकेंगे. साथ ही, साइबर स्कैम के कई अन्य खतरों से बचे रहेंगे.

धोखाधड़ी है डिजिटल अरेस्ट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version