उजियारपुर . प्रखंड की सातनपुर व बेलारी पंचायत के लोग पेयजल के संकट से त्राहिमाम कर रहे हैं. एक तो गर्मी प्रचंड रूप धारण कर पेड़-पौधे से लेकर प्रत्येक जीव-जन्तु को झुलसा रही है. वहीं दूसरी ओर पीने की पानी के लिए उक्त दोनों पंचायतों के लोग अपनी त्रास मिटाने के लिए सूखे गले को पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. सातनपुर के वार्ड संख्या नौ के लोग अब तक नलजल से जलापूर्ति की सुविधा से वंचित हैं. बगल के वार्ड में स्थित बोरिंग से इस वार्ड में पाइप लाइन कनेक्शन चालू किया गया था. परंतु गर्मी के कारण पानी का खपत बढ़ने और दूसरे वार्ड से पानी आने की दूरी के कारण अधिकतर लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रही है. वार्ड सदस्य रामप्रवेश राय, समाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र राय आदि ने बताया कि पीएचईडी विभाग का कई चक्कर लगाकर थक चुके हैं. परंतु पदाधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. वे मिलने पर शीघ्र बोरिंग गाड़कर वार्ड में नल-जल की सुविधा बहाल करने आश्वासन देकर वापस कर देते है. उधर, बेलारी पंचायत के मुखिया संतोष कुमार झा ने कहा कि उनके पंचायत में नलजल व्यवस्था चौपट है. पीएचईडी विभाग उनकी बातें नहीं सुन रहे हैं. पंचायत के वार्ड संख्या 3 में ए और बी दोनों बोरिंग बार-बार खराब हो जाती है. वार्ड नौ, दस और बारह में जगह-जगह पाइप लिकेज होने से दलित बस्ती में पानी नहीं जा पाता है. उन्होंने कहा कि वार्ड 13 और 14 का हाल भी बदतर है. जिससे पासवान टोल और सभा बड़ टोला के लोगों को पानी आपूर्ति ठप पड़ गया है. मुखिया ने कहा कि पीएचईडी विभाग की लापरवाही एवं उदासीनता के कारण लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. किसी तरह दूर-दराज से वे लोग पानी लाकर अपना जीवन बचा रहे हैं. मुखिया ने कहा कि इस समस्या को लेकर वे शीघ्र अनशन करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें