Samastipur News:जर्जर सड़क से नाराज टोटो चालकों ने किया सड़क जाम

नगर परिषद के द्वारा दलसिंहसराय मंसूरचक रोड में जर्जर सड़क पर जल जमाव को लेकर ईंट का टुकड़ा डाला गया.

By Ankur kumar | June 30, 2025 6:46 PM
an image

Samastipur News: दलसिंहसराय : नगर परिषद के द्वारा दलसिंहसराय मंसूरचक रोड में जर्जर सड़क पर जल जमाव को लेकर ईंट का टुकड़ा डाला गया. इससे स्थानीय लोगों को जलजमाव व कीचड़ से निजात मिल सके. लेकिन ईंट का टुकड़ा डालने के बाद स्थिति और खतरनाक बन गई. ईंट के टुकड़ों को न तो ठीक से समतल किया गया है और नहीं उस पर राबिश डाल कर रोलर चलाया गया. इससे कीचड़ व दुर्घटना से बचाव हो सके. कुछ जगह ईंट पर राबिस के स्थान पर मिट्टी डाल दिया गया है. अधिकतर स्थान जस के तस ही छोड़ दिये गये. इसके कारण आये दिन बाइक सवार, टोटो व टेम्पो असंतुलित होकर गिर रहे हैं. पैदल राहगीर भी ईंट की ठोकर से जख्मी होने लगे हैं. इससे लोगो में आक्रोश बना हुआ है. इसको लेकर सोमवार को दर्जनों टोटो चालकों ने सिगरेट फैक्ट्री के पास सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. साथ ही मंसूरचक-दलसिंहसराय मार्ग को जाम करते हुए नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की. टोटो चालक मो. छोटू, दीपक कुमार, मोहन पासवान, सूरज राय सहित कई चालकों ने बताया कि पहले ही सड़क ठीक थी. सड़क भले ही जर्जर थी. जलजमाव होता था. लेकिन किसी प्रकार टोटो से यात्रियों को आवागमन करा रहे थे. नप द्वारा ईंट का टुकड़ा डाला गया, लेकिन उसे समतल नहीं किया गया. शिकायत करने पर उसे हाथ से समतल कर दिया गया. रोलर नहीं चलाया गया. राबिश के बदले मिट्टी डाल दी गयी. अब हल्की बारिश में भी मंसूरचक जाने के लिए दो किमी से अधिक चक्कर लगाना पड़ रहा है. इधर, से आवागमन मुश्किल हो गया है. इस समस्या को लेकर सड़क जाम किया गया है. सुबह 10 बजे से किया गया सड़क जाम से मंसूरचक की ओर जाने वाली यातायात बाधित रहा. दोपहर तक सड़क जाम था. वहीं नप के द्वारा आश्वासन देने के बाद सड़क जाम समाप्त किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version