बस स्टैंड संचालक के विरोध में टेम्पो चालकों की हड़ताल

स्टैंड संचालक पर मनमानी का आरोप लगाते हुए टेम्पो चालकों ने बुधवार को एक दिवसीय हड़ताल पर चले गये.

By Ankur kumar | June 11, 2025 5:08 PM
feature

वारिसनगर . प्रखंड मुख्यालय से सटे वारिसनगर बस, टेम्पो, टैक्सी स्टैंड संचालक पर मनमानी का आरोप लगाते हुए टेम्पो चालकों ने बुधवार को एक दिवसीय हड़ताल पर चले गये. अचानक हुए इस हड़ताल से लोगों को काफी कठिनाई झेलनी पड़ी. दोपहर तक सवारी वाहन के इंतजार में इधर-उधर भटकते रहे. टेम्पो-टोटो चालक भोला गुप्ता, लक्ष्मी महतो, विमलेश महतो, चंदन महतो आदि का कहना था कि स्टैंड संचालक आये दिन मनमानी करते हैं. इनलोगों के साथ अमर्यादित व्यवहार भी करते हैं. दोपहर बाद सभी चालक अपनी-अपनी गाड़ी लेकर बस स्टैंड पहुंच गये. वहीं कुछ गणमान्य लोगों की पहल पर आपसी सहमति के बाद हड़ताल समाप्त किया गया. दूसरी ओर टेम्पो संचालक रामानुज ठाकुर का बताना था कि टेम्पो-टोटो चालक काफी मनमाना करते हैं. कहा कि स्टैंड में सभी सुविधाएं मुहैया करायी गई है. फिर भी कोई भी चालक बस स्टैंड में अपनी गाड़ी नहीं लगाकर मुख्यालय चौक पर अपनी वाहन लगाये रहते हैं. जिससे दिनभर चौक पर जाम की स्थिति बनी रहती है. बताया कि इस बात को लेकर कई बार प्रशासन को भी इस बात स अवगत कराया गया. परन्तु नतीजा कुछ भी नहीं निकला. दूसरी ओर कई परेशान सवारियों का यह आरोप था कि वारिसनगर से मथुरापुर की दूरी महज 14 या 15 किलोमीटर है. बावजूद टेम्पो वाले इतने दूरी का 50 रुपये लेते हैं. साथ ही अभद्र व्यवहार भी करते हैं. इनलोगों ने प्रशासन से माकूल किराया लेने का आदेश चालकों को देने की अपील की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version