समस्तीपुर: नगर थानाक्षेत्र के डीआरएम चौक स्थित काली मंदिर के समीप सोमवार शाम नशे की हालत में एक ई-रिक्शा चालक ने बाइक में ठोकर मार दिया. दुर्घटना में बाइक सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर आसपास के लोगों ने इ रिक्शा को दबोच लिया और पुलिस के डायल 112 पर तत्काल इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपित ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया. नगर थाना में ब्रेथ एनालाइजर जांच में चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार ई-रिक्शा चालक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा गांव निवासी जीवछ महतो के पुत्र नंदन कुमार के रूप में हुई है. हालांकि, दुर्घटना को लेकर पुलिस को अब तक किसी प्रकार की लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. नगर पुलिस गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें