Samastipur News:समस्तीपुर : मतदाताओं को ईवीएम से परिचित कराने व उनमें जागरूकता बढ़ाने के लिये ईवीएम डिमांस्ट्रेशन केन्द्र की स्थापना की गयी है. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के क्रम में मतदाताओं के बीच ईवीएम तथा वीवीपैट के संबंध में जागरूकता और प्रचार-प्रसार करने के लिये जिले सभी अनुमंडल मुख्यालय भी ईडीसी की स्थापना की गयी है. जहां पर मतदाताओं के बीच जागरूकता हेतु बीयू, सीयू तथा वीवीपैट उपलब्ध कराने के साथ-साथ ईवीएम के जानकार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में स्थापित इन ईवीएम डिमांस्ट्रेशन केन्द्र में मतदाताओं को ईवीएम तथा वीवीपैट की प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जाती है. मॉक वोट डालकर उन्हें मतदान से अवगत कराया जाता है. इससे उनमें मतदान के दौरान आत्मविश्वास पैदा हो रहा है. मतदाताओं का ईवीएम संबंधित भ्रांतियों व शंकाओं का भी समाधान किया जा रहा है. मतदान मॉक पोल से उनका चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर विश्वास बढ़ता है. ईडीसी में जानकार कर्मियों द्वारा स्थानीय भाषा में सरल तरीके से जानकारी दी जाती है. जिससे समाज का हर वर्ग ईवीएम तथा वीवीपैट की प्रक्रिया को समझ सके.
संबंधित खबर
और खबरें