पूसा : डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित विद्यापति सभागार में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट के तत्वाधान में शारीरिक शिक्षा एवं खेल पर तीन दिवसीय कार्यशाला हुई. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के अंतर्गत फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) के सहयोग से बिहार के परिप्रेक्ष्य में शारीरिक शिक्षा एवं खेल में नए दृष्टिकोण एवं पहल विषय पर अतिथियों ने तकनीकी व्याख्यान दिया. उद्घाटन निदेशक छात्र कल्याण डॉ. रमण कुमार त्रिवेदी, डायट पूसा की प्राचार्या डॉ. आकांक्षा कुमारी एवं डॉ मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. निदेशक छात्र कल्याण डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि खेलों का अस्तित्व गुरुकुल शिक्षा पद्धति से ही देखने को मिलता है. जिसका स्वरुप आज पूरी तरह वैज्ञानिक हो चुका है. आज की शिक्षा पद्धति वैज्ञानिकता के साथ-साथ व्यावहारिकता पर भी आधारित होनी चाहिए. डॉ मनोज ने कहा खेलकूद से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है. अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य ने कहा कि इस तरह के आयोजन से शारीरिक शिक्षा एवं खेल को बढ़ावा मिलता है. इससे पूर्व आयोजन सचिव कुमार आदित्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला की रुपरेखा को प्रस्तुत किया. मौके पर साधन सेवी के रूप में डब्लू कुमार एवं रवीन्द्र कुमार सिंह थे. मौके पर प्रभारी प्राचार्य सह वरीय व्याख्याता अनिल कुमार सिंह, व्याख्याता संयोग कुमार प्रेमी एवं यशवंत कुमार शर्मा उपस्थित रहे. प्रशिक्षुओं में सोनाली प्रिया, अंजलि, अन्नू, प्रीति रानी, ब्यूटी, सृष्टि, कामिनी ने स्वागत गान तो वैष्णवी कुमारी, ज्योति, काजल, आरती एवं कहकशां ने वंदे मातरम् की प्रस्तुति दी. स्नेहिल प्रवीण, अजय कुमार, सचिन कुमार, मनीष, जय कुमार आदि स्वयंसेवक की भूमिका में मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें