Samastipur News:बाइक की ठोकर से जख्मी बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

थाना क्षेत्र से गुजरने वाले पूसा-कल्याणपुर मुख्य मार्ग स्थित मधुरापुर टारा चौक के काली मंदिर के समीप गुरुवार की अहले सुबह 65 वर्षीय बुजुर्ग को बाइक सवार ने ठोकर मार दिया. उ

By PREM KUMAR | May 3, 2025 12:00 AM
an image

Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र से गुजरने वाले पूसा-कल्याणपुर मुख्य मार्ग स्थित मधुरापुर टारा चौक के काली मंदिर के समीप गुरुवार की अहले सुबह 65 वर्षीय बुजुर्ग को बाइक सवार ने ठोकर मार दिया. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान मधुरापुर टारा पंचायत के वार्ड 6 निवासी स्व. राम प्रताप सिंह के पुत्र मदन सिंह के रूप में हुई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर विरोध जताने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराने में सफलता हासिल की. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का बताना है कि पशुपालक किसान मदन सिंह दूध सेंटरर से वापस घर लौट रहे थे. इसी क्रम में घटना स्थल के निकट पहुंचते ही तेज रफ्तार बाइक पर दो युवकों ने टक्कर मार दिया. जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी कल्याणपुर लाया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ राज कुमार ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव लेकर गांव पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों ने पूसा-कल्याणपुर मुख्य सड़क के टारा चौक पर शव रख कर बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष दीपक झा आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. आक्रोशित ग्रामीण टारा चौक पर ट्राफिक गोलंबर बनाने की मांग कर रहे थे. साथ ही मृतक के आश्रितों को सरकार से मिलने वाली सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे. स्थानीय जिला परिषद नवीता देवी व कल्याणपुर पैक्स अध्यक्ष रजनीश राय ने मुआवजे की मांग को लेकर बीडीओ देवेंद्र कुमार से सम्पर्क किया. बीडीओ ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना की राशि देने का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोगों ने जाम को समाप्त कर दिया. जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. इस दौरान करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version