Samastipur News:बैठक में गूंजी नल-जल, बिजली, जलजमाव समेत अन्य समस्याएं

प्रखंड मनरेगा सभा भवन में बीस सूत्री की पहली बैठक हुई. अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष कुमार बबली ने की.

By Ankur kumar | May 23, 2025 6:55 PM
an image

Samastipur News:शिवाजीनगर : प्रखंड मनरेगा सभा भवन में बीस सूत्री की पहली बैठक हुई. अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष कुमार बबली ने की. बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने प्रखंड व पंचायत में लगने वाले शिविर में आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर वंचित लोग ज्यादा से ज्यादा पहुंचें इसको लेकर सदस्यों को जागरूक करने की अपील की. सदस्यों ने रहटौली के विद्यालय की समस्या, उप स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टरों के नहीं रहने से पंचायत के लोगों को इलाज में होने वाली परेशानी, प्रखंड के सभी 17 पंचायतों के विभिन्न वार्डों में महीनों और वर्षों से बंद पड़े नल-जल से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया. सदस्यों ने बताया कि नल-जल समस्या को लेकर पीएचडी के पदाधिकारी को शिकायत करने के बाद भी इस गर्मी में नल-जल की समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है. दसौत पंचायत में सड़क पर हमेशा होने वाले जल जमाव से निजात दिलाने, रानी पड़ती पंचायत सहित अन्य पंचायतों में सरकार द्वारा चलाई जा रही पशुओं का टीकाकरण कार्य समय पर नहीं होने एवं परसा पंचायत में वर्षों से विद्युत पोल का मेंटेनेंस कार्य नहीं होने से विद्युत पोल और तार सड़क पर झुके रहने और शिकायत के बाद भी प्रखंड के विद्युत जेई और कर्मी द्वारा अनदेखी करने की बात कही गयी. बैठक समाप्ति पर पीएम आवास योजना में नये लाभुकों का नाम जोड़ने और जियो टैग करने की एवज में वसूली और पीएचसी में महिलाओं को प्रसव के बाद दवा के नाम पर मनमाने पैसा लेने, जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने के नाम पर मनमाने रुपए की मांग करने का आरोप लगाते हुए सदस्यों ने निदान की अपील की. मौके पर प्रमुख डॉ गोबिंद कुमार, बीडीओ आलोक कुमार सिंह, सीओ वीणा भारती, सीडीपीओ प्रियंका, बीपीआरओ राजू कुमार, पीओ रजनीश कुमार, पीएचसी प्रभारी अमित कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष कुमार बबली, उपाध्यक्ष किशोरी प्रसाद सिंह, सदस्य अशोक कुमार सिंह, अनिल सिंह, सरोज कुमार, ललित झा, निर्दोष सिंह, रामपुकार मंडल, मो. ओबैश करनी, अरुण कुमार मुखिया, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मनोहर लाल, बिजली जेई आकाश वर्मा, प्रखंड नाजिर संजय कुमार, कृषि समान्वयक मणिकांत चौधरी आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version